भभुआ, मई 14 -- कैमूर स्तंभ से सोनहन बस पड़ाव जानेवाली सड़क में लगा है कचरे का ढेर कूड़ा से निकलनेवाली दुर्गंध से आसपास के लोगों को झेलनी पड़ती है परेशानी (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नगर परिषद के कर्मी शहर के रिहायशी इलाका में कचरा डंप कर रहे हैं। इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि कचरा वाले पथ से गुजरनेवाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जब इस कूड़े के ढेर से दुर्गंध निकलती है या जलती बीड़ी-सिगरेट फेंकने से आग लगने पर धुआं फैलता है तब परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में सांस, दमा, यक्षमा, फेफड़ा के मरीजों को परेशानी होती है। मरीजों को सांस लेने में परेशानी होती है। खांसी होने लगती है। शहर के कैमूर स्तंभ से सोनहन बस पड़ाव जानेवाले बाईपास पथ में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है। इस इलाके में नई बस्तियां बस रही हैं। यहां के लोगों पंकज पटेल, मंटू सिं...