ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, अगस्त 18 -- ग्रेटर नोएडा के दादरी में रिहान नाम के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद अपनी तलाकशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव को गंग नहर के किनारे फेंक दिया। आरोपी ने महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को पेट्रोल डालकर जला दिया था। रिहान ने गर्लफ्रेंड द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गाजियाबाद की रिपब्लिक क्रॉसिंग के पास की रहने वाली महिला शिवानी का उसके पति से तलाक हो गया था। इसके बाद वह अपना खर्च चलाने के लिए एक मॉल में नौकरी करने लगी। इंस्टाग्राम के जरिये उसकी जान पहचान रिहान निवासी नई आबादी मोहल्ले से हुई। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। रिहान ने...