साहिबगंज, अगस्त 8 -- रिहाइशी क्षेत्र में घुसा गंगा का पानी, बढ़ी परेशानी साहिबगंज। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से अब शहर के कई मुहल्लों में पानी घुस गया है। सबसे अधिक प्रभावित शहर का भरतिया कॉलोनी, हबीबपुर पाईपलाइन, बिजली घाट के सामने नया टोला, रसुलपुर दहला नया टोला, चानन, कबूतर खोपी आदि है। भरतिया कॉलोनी में बीते गुरुवार की रात में सबसे अधिक पानी भरा है । पुरानी साहिबगंज नया टोला इलाके में भी तेजी से पानी भरने से कई घरों के चारों ओर पानी भर गया है। उधर, गंगा नदी का जलस्तर शुक्रवार की सुबह 28.13 मीटर पर पहुंच गया है। पूर्वानुमान है कि शनिवार की सुबह तक 28.40 मी. पर पहुंच जाएगा। इस कारण जिला के दियारा इलाकों में बहुत अधिक प्रभाव पड़ रहा है। सदर प्रखंड के दियारा गांव हाजीपुर, रामपुर, रामपुर करारा, टोपरा, कारगिल दियारा, लालबथानी, मखमलपुर सह...