पाकुड़, अगस्त 7 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस नजदीक है, ऐसे में सभी स्कूलों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शहर के द्रोणा बचपन स्कूल में भी स्कूली बच्चों द्वारा रिहर्सल शुरू कर दिया गया है। गुरूवार को स्कूली बच्चों ने देशभक्ति व फिल्मी रिकॉर्डिंग गाने पर अभ्यास किया। अभ्यास करते हुए नन्हें बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यालय के संचालक नलिन मिश्रा ने बताया कि विद्यालय की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। अलग-अलग कार्यक्रम में स्कूल के हर क्लास के बच्चे भाग ले रहे हैं। विद्यालय परिवार का प्रयास है कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम भव्यता व सटीकता के साथ परिपूर्ण हो। मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान ...