सोनभद्र, अगस्त 18 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली और रिहन्द बिजलीघरों की दो इकाइयां तकनीकी कारणों से रविवार 17 अगस्त को बंद करनी पड़ी है। सिंगरौली बिजलीघर की दो सौ मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई को रविवार सुबह 09:05 पर ब्वायलर ट्यूब लिकेज के कारण बंद करना पड़ा है। इस इकाई से अब 20 अगस्त तक उत्पादन की उम्मीद सिस्टम कंट्रोल ने जतायी है। एनटीपीसी रिहंद की पांच सौ मेगावाट की तीसरी इकाई को भी जनरेटर फाल्ट प्रोटेक्शन पर 16:13 पर बंद करना पड़ा है। इस इकाई को यथा शीघ्र चालू करने की कोशिशें जारी है। सिंगरौली की पांच सौ मेगावाट की छठवीं और एनटीपीसी रिहंद की पांच सौ मेगावाट की दूसरी इकाइयां क्रमश: 18 जुलाई और आठ अगस्त से वार्षिक अनुरक्षण पर बंद चल रही है नतीजतन दोनों बिजलीघरों से बिजली उत्पादन में काफी कमी दर्ज हुई है। इससे पूर्व अनपरा बिजलीघर क...