सोनभद्र, जून 6 -- अनपरा,संवाददाता। सर्वाधिक सस्ती दरों पर सूबे को बिजली देने वाले रिहन्द -ओबरा जलविद्युत गृहों से भीषण गर्मियों के दौरान पीक आवर्स में भरपूर बिजली हासिल हो रही है। बीते साल मानसून के दौरान रिहन्द जलाशय के कैचमेंट एरिया में झमाझम बारिश से रिकार्ड स्तर तक जलाशय का लबालब भरना इसकी वजह माना जा रहा है। बीते अप्रैल और मई माह के दौरान इन जलविद्युत गृहों ने बीते साल की तुलना में लगभग 225 प्रतिशत अधिक बिजली का उत्पादन किया इसके बावजूद जलाशय में अभी भी बीते साल से 8.2 फीट अधिक और न्यूनतम स्तर से लगभग 16 फीट अधिक पानी मौजूद बताया गया है। जुलाई में मानसून के आगमन से पूर्व इस पानी का इस्तेमाल जलविद्युत गृह प्रबन्धन की प्राथमिकता बन गया है। नतीजतन अब रोजना औसतन 3.8 मिलियन यूनिट इन दोनों बिजलीघरों से उत्पादन किया जा रहा है। मानसून के आगम...