सोनभद्र, दिसम्बर 3 -- अनपरा,संवाददाता। रिहन्द और ओबरा जलविद्युत गृहों के उत्पादन में भारी कमी आयी है। प्रदेश को सर्वाधिक सस्ती बिजली देने वाले इन जलविद्युत गृहों ने नवम्बर माह में महज 19.47 मियू बिजली पैदा की है। रिहन्द जलाशय लबालब भरा होने पर भी बिजली उत्पादन में आयी कमी के लिए प्रदेश में बिजली खपत में भारी गिरावट वजह बतायी गयी है। रिहन्द -ओबरा दोनों ही बिजलीघर हालांकि वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य 845 मियू, सितम्बर में ही हासिल कर चुके है। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक महज पीक आवर्स में ही जलविद्युत गृहों की इकाइयां चलवायी जा रही है। नतीजतन 300 मेगावाट के रिहन्द बिजलीघर ने नवम्बर माह में कुल 13.36 मियू और ओबरा ने 6.1 मियू बिजली ही पैदा की। हालांकि वित्त वर्ष में नवम्बर माह तक रिहन्द ने 798 मियू तथा ओबरा ने 247 मियू बिजली पैदा करली है। इन...