गढ़वा, जुलाई 28 -- खरौंधी, प्रतिनिधि । सोनभद्र जिले के रिहंद बांध रेणुकूट से पानी छोड़े जाने से सोन नदी में बाढ़ आने की संभावना की सूचना पर खरौंधी प्रशासन अलर्ट है। सीओ गौतम कुमार लकड़ा, बीडीओ रवींद्र कुमार तथा थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी सभी सोन तटीय क्षेत्रों में नजर बनाए रखे हैं। प्रशासन ने सोन तटीय क्षेत्र के लोगों से सोन नदी में बाढ़ जैसी परिस्थिति होने पर सोन किनारे जाने से बचने की अपील की। साथ ही इसकी सूचना खरौंधी प्रशासन को देने की सलाह दी है, ताकि बाढ़ जैसी आपदा से प्रशासन निपट सके। इस संबंध में सीओ गौतम कुमार लकड़ा ने बताया रिहंद बांध से पानी छोड़े जाने की सूचना पर खरौंधी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। साथ ही सोन तटीय क्षेत्र के लोगों से सोन नदी किनारे नहीं जाने की अपील की गइर् है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से सोन तटीय गांव के लोगो...