सोनभद्र, दिसम्बर 10 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के रिहंद बांध के समीप बुधवार की रात एक ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह रात लगभग 8 बजे एक केमिकल कंपनी से माल लोड कर नेपाल के लिए निकला था। मौके पर ट्रक भी स्टार्ट हालत में मिली थी। बलिया के रसड़ा निवासी ट्रक चालक 45 वर्षीय रामअवध यादव पुत्र भगवान यादव अपने साथी मोहित पाल के साथ पिपरी स्थित एक केमिकल कंपनी से माल लोड कर नेपाल के लिए निकला था। कंपनी से कुछ दूरी आगे बढ़ने पर मोहित पाल रामअवध यादव से आगे निकल गया। वह राधा कृष्णा मंदिर के पास खड़ा होकर रामअवध का इंतजार करता रहा, लेकिन देर रात तक कोई संपर्क नहीं हो सका। सुबह जब मोहित पाल कुछ लोगों के साथ बाइक से खोजबीन करने निकला तो उसने देखा कि सड़क किनारे ट्रक खड़ा है। ट्रक स्टार्ट था और उसकी लाइटें भी जल रही...