सोनभद्र, सितम्बर 20 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश के सबसे बड़े बांध रिहंद बांध का जलस्तर इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। बांध का जलस्तर इस समय 870.4 फीट पर स्थिर है। शनिवार की रात ठीक 10 बजे बांध के सभी फाटक बंद कर दिए गए, जिसके बाद पानी की निकासी फिलहाल रोक दी गई है। सिंचाई विभाग और एनटीपीसी बांध की स्थिति पर निरंतर नजर बनाए हुए है। गौरतलब है कि इस वर्ष अब तक पांचवीं बार रिहंद बांध के फाटक खोले गए। गुरुवार की सुबह जलस्तर बढ़ने पर पहले एक फाटक खोला गया था। इसके बाद रात में जलदबाव को देखते हुए दो और फाटक खोले गए। शुक्रवार को स्थिति नियंत्रित होने पर दिन में दो फाटक बंद कर दिए गए, जबकि रात में अंतिम फाटक भी बंद कर दिया गया। वर्तमान में सभी टरबाइन पूरी क्षमता से चलाए जा रहे हैं और बिजली उत्पादन सामान्य रूप से जारी है। बांध से पानी छो...