सोनभद्र, सितम्बर 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते रिहंद बांध का जल स्तर लगातार बढ़ने से शुक्रवार की रात तीन फाटक खोलकर पानी निकाला जाने लगा। शुक्रवार की दोपहर में पानी का दबाव कम होने पर दो फाटक को बंद कर एक फाटक से पानी निकाला जा रहा है। इसी तरह ओबरा बांध का भी एक फाटक खोलकर पानी निकाला जा रहा था। रेणुकूट प्रतिनिधि के अनुसार: एशिया के विशालतम बांधों में शामिल रिहंद बांध का जलस्तर लगातार बढ़ने से गुरुवार की रात तीन फाटक खोल दिए गए। यह इस वर्ष का पांचवां अवसर है, जब बांध के फाटक खोलकर पानी छोड़ा गया है। सिंचाई विभाग और जल विद्युत निगम के संयुक्त प्रयासों से पानी की निकासी के साथ-साथ बिजली उत्पादन भी जारी है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा ने जानकारी दी कि गुरुवार की सुबह 8 बजे एक फाटक खोला गया...