सोनभद्र, अगस्त 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में स्थित रिहंद बांध और ओबरा बांध का एक-एक गेट शुक्रवार को फिर खोल दिया गया। बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण एक-एक गेट खोले गए हैं। वहीं बाण सागर बांध के बुधवार की शाम खोले गए छह गेट के कारण सोन नदी का जलस्तर शुक्रवार की दोपहर बाद तेजी से बढ़ा है। जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण तटवर्ती इलाके के लोगों को एलर्ट कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में स्थित बाण सागर परियोजना पर बने बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण बुधवार को छह गेट खोलकर 1864 क्यूमैक्स पानी डिस्चार्ज किया गया। बाण सागर बांध का छह गेट खुलने से सोनभद्र के सोन नदी में शुक्रवार की दोपहर बाद जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा। सोन नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण नदी के तटवर्ती इलाकें के लोगों को अलर्ट कर दिया गया था, जिससे किसी भी तरह की कोई जनहानि न हो सके। वहीं...