सोनभद्र, जून 4 -- अनपरा,संवाददाता। रिंहद और ओबरा जलविद्युत गहों से चालू गर्मियों में पीक आवर्स के दौरान भरपूर बिजली सूबे को हासिल हो रही है। बीते साल मानसून में हुई झमाझम बारिश से रिहंद जलाशय के जलस्तर में रिकार्ड इजाफा इसकी वजह बना है। अप्रैल-मई माह में इन बिजलीघरों ने बीते साल की तुलना में लगभग225 प्रतिशत अधिक बिजली का उत्पादन किया इसके बावजूद रिहन्द जलाशय में अभी भी बीते साल से 8.6 फीट और न्यूनतम स्तर से लगभग 16 फीट अधिक पानी है जो फिलहाल मानसून के आने तक के लिए पर्याप्त है। निगम प्रबन्धन के मुताबिक रिहन्द जलविद्युत गृह से अप्रैल-मई माह के दौरान कुल 47.51 मियू बिजली उत्पादन किया गया जो बीते साल इन दोनों माह में किये उत्पादन13.78 मियू का लगभग 345 प्रतिशत है। जलाशय के जलस्तर में इसके बावजूद महज 4.6 फीट की कमी दर्ज हुई है। पहली अप्रैल को ...