देहरादून, फरवरी 13 -- देहरादून के अधोईवाला स्थित विजयनगर कॉलोनी रिस्पना के तट पर बसी है। यहां सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि घरों से कूड़ा नहीं उठता। ऐसे में पूरा कूड़ा-करकट रिस्पना में जा रहा है। रिस्पना पूरी गंदगी से पटी है और यहां से उठ रही बदबू से विजयनगर वासियों की सांसें घुट रही है। इस बार गरमी जल्दी होने लगी है तो स्थिति और भी खराब है। बीमारियां फैलने का खतरा बना रहा है। नगर निगम तक कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रस्तुति है दीपिका गौड़ की रिपोर्ट... रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। रिस्पना को ऋषिपर्णा बनाने के लिए अभियान भी चला। जिलाधिकारी कार्यालय में तो सभागार का नाम भी ऋषिपर्णा कर दिया गया, लेकिन दून में 16 किमी. के दायरे में बहने वाली रिस्पना की हकीक...