देहरादून, मार्च 9 -- देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी के ऊपर फोरलेन एलिवेटेड सड़क की योजना के लिए 13.5 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। भूमि अधिग्रहण से पहले योजना के फायदे और नुकसान जानने के लिए सामाजिक समाघात अध्ययन (एसआईए) सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दून शहर में जाम की समस्या से निपटना चुनौती बन गया है। जैसे-जैसे वाहन बढ़ रहे हैं, यह समस्या भी विकट हो रही है। जाम की समस्या के समाधान के लिए रिस्पना-बिंदाल नदी के ऊपर फोरलेन एलिवेटेड सड़क बनाने की योजना है। पीडब्ल्यूडी ने योजना से होने वाली फायदे और नुकसान के अध्ययन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार ने बताया कि इस योजना के लिए साढ़े 13 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।इन इलाकों में होगा भूमि अधिग्रहण कारगीग्रांट, हाथीबड़कला, कांवली, निरंजन...