देहरादून, जून 13 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। रिस्स्पना पुल के पास खड़े एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया गया। मामले में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार ने बताया कि कुलदीप निवासी निकट बालिका इंटर कॉलेज, नेहरू कॉलोनी ने तहरीर दी। बताया कि बीते 11 जून की रात करीब नौ बजे वह रिस्पना पुल के पास स्थित सुविधा सुपर मार्केट के बाहर खड़े थे। कुलदीप ने हाथ में मोबाइल पकड़ा हुआ था। तभी एक युवक तेज रफ्तार से स्कूटर लेकर आया। उसने झपाटा मारा और कुलदीप हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गया। कुलदीप जब तक संभल पाते आरोपी दूर जा चुका था। कुलदीप ने गुरुवार को नेहरू कॉलोनी थाने में लिखित शिकायत दी। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मोबाइल छीनने के आरोप में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ...