देहरादून, फरवरी 23 -- देहरादून के रिस्पना और बिंदाल नदी के ऊपर फोरलेन एलिवेटेड सड़क की योजना धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गई है। पीडब्ल्यूडी ने योजना के फायदे और नुकसान जानने के लिए सामाजिक समाघात अध्ययन (एसआईए) की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है। अध्ययन के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होनी है। दून शहर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। जाम से पार पाना चुनौती बन गया है। शहर की सड़कों के किनारे बहुमंजिले भवन हैं, जिनका अधिग्रहण करना संभव नहीं है। ऐसे में अब सड़कों का चौड़ीकरण करना संभव नहीं हो पा रहा है। जाम की समस्या के समाधान के लिए रिस्पना-बिंदाल नदी के ऊपर फोरलेन एलिवेटेड सड़क बनाने की योजना है। रिस्पना नदी पर एलिवेटेड रोड विधानसभा के पास रिस्पना पुल से शुरू होकर राजपुर रोड से सटे नागल पुल तक बनेगी...