रिषिकेष, मार्च 1 -- भाजपा जिला कार्यालय ऋषिकेश पहुंचे सांसद हरिद्वार एवं पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत का शनिवार को कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि रिस्पना और कोसी की भांति रंभा नदी का भी पुर्नजीवन होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी कर रीति-नीति को आगे बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी योगदान देने को प्रेरित किया। सांसद रावत ने कहा की जिस प्रकार विगत वर्षों में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनसहयोग से रिस्पना और कोसी नदी को पुर्नजीवित करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर लाखों पौधे रोपित किए गए। ठीक उसी प्रकार ऋषिकेश में विलुप्त हो रही रंभा नदी को भी पुनर्जीवित करने का हमें मिलकर संकल्प लेना है। उन्होंने इस पर तेजी से कार्य किए जाने के लिए कहा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिकेश रविंद्र राणा, पूर्व मेयर अन...