बस्ती, फरवरी 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुंडेरवा पुलिस ने उधार की रकम वापस मांगने की बात पर मारपीट करने वालों पर केस दर्ज किया है। यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ। न्यायालय में दिए प्रार्थना-पत्र में दयाराम निवासी जगदीशपुर थाना मुंडेरवा ने बताया कि सुशीला देवी निवासी कोठिला थाना सोनहा उनकी रिश्तेदार हैं। उन्होंने जमीन लिखवाने के लिए 86 हजार रुपये और तीर्थ में जाने के लिए 16 हजार रुपये उधार लिया था। वर्ष 2020 और 2022 में लिए गए इस रुपये को मांगने के सितम्बर 2023 में उनके घर गया तो सुशीला देवी, उनके बेटे अंकित, विकास और बहू उषा देवी ने उनकी पिटाई कर दी। पिटाई से उसे काफी चोट लगी। उन्होंने कहा कि रुपया भूल जाओ। थाने पर जाओगे तो जान से मार देंगे। कोर्ट के आदेश पर मुंडेरवा पुलिस ने सुशीला, उनके बेटे व बहू के खिलाफ गबन व मारपीट का मुकदम...