चंदौली, अप्रैल 29 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सनोज सोनकर की बीते रविवार की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के बसीला-अमड़ा गांव स्थित रिस्तेदार की छत से गिरकर मौत हो गई। इसकी पुष्टि जिला अस्पताल में पहुंचने पर डाक्टर ने किया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी शोभा सोनकर का 28 वर्षीय पुत्र सनोज सोनकर भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप मड़ई लगाकर चाय बेचता था। इससे परिवार का भरण पोषण होता था। वह बीते रविवार को गांव के रहने वाले अपने मित्र के साथ उसके ससुराल बसीला- अमड़ा गांव गया था। वही रात में खाना खाकर छत पर सो गया। देर रात बाथरूम जाने के लिए सनोज उठकर ब ाथरूम जाने लगा। इसी दौरान वह छत से नीचे गिर गया। घटना की जानकारी होने पर परिजन आनन फानन म...