बोकारो, जनवरी 21 -- बोकारो वरीय संवाददाता। बोकारो व्यवसायिक प्लॉट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि झारखंड उच्च न्यायालय ने बोकारो स्टील प्लांट की ओर से रिस्ट्रिक्टेड ट्रेड का व्यापार करने वाले प्लॉटधारी के प्लॉट का कैंसिल करने से संबंधित एक रीट याचिका का की सुनवाई करते हुए उक्त कार्रवाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। उन्होंने बताया कि बीएसएल की ओर से अनन्या एसोसिएट्स सिटी सेंटर सेक्टर 4 जिसमें होटल आनंद का संचालन हो रहा था। जिसे बीएसएल ने रिस्ट्रिक्टेड ट्रेड घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से बंद करने या फिर इस मद में लगने वाली राशि आदि का भुगतान कर का पत्र निर्गत किया था। बीएसएल के इसी नोटिस के खिलाफ अनन्या एसोसिएट्स में रीट संख्या डब्लू पी 7620/2025 फाइल करते हुए न्यायालय से न्याय...