गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर। निजीकरण को लेकर बिजली कर्मियों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों ने कहा कि प्रबंधन रिस्ट्रक्चरिंग कर हजारों पदों को समाप्त करने से बिजली व्यवस्था पटरी से उतर जाएगी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के साथ रिस्ट्रक्चरिंग कर बड़े पैमाने पर पदों को समाप्त करने के बाद प्रबंधन की योजना राजधानी लखनऊ सहित मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर और कुछ अन्य शहरों की बिजली व्यवस्था फ्रेंचाइजी को देने की तैयारी है। इस दौरान पुष्पेन्द्र सिंह, जीवेश नन्दन, जितेन्द्र कुमार गुप्त, सीबी उपाध्याय, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, करुणेश त्रिपाठी, राजकुमार सागर, विजय बहादुर सिं...