चतरा, मार्च 3 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली के उड़सू मोड़ के पास स्थित गुड्डू रिसोल टायर दुकान में रविवार को भीषण आग लग गयी। अचानक लगी आग से आसपास अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस आगजनी में कोई जान-माल का नूकसान तो नहीं हुआ पर टायर मालिक को लगभग बीस लाख का टायर और उपकरण जल कर स्वाहा हो गये। इधर इसकी सूचना पर एनटीपीसी के दमकल की दो वाहनों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार लगभग 1:15 मिनट में गुड्डू रिसोल टायर दूकान में अचानक आग लग गयी। उस वक्त दूकान में लगभग तीन सौ पूराने टायर थे। टायर में आग कैसे लगी यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया पर आग की लपटे इतनी भयानक थी की आसपास का क्षेत्र धूंआ धूंआ हो गया। इधर तेजी से बढ़ते आग को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि सुनील चौरसिया ने एनटीपीसी को फोन कर दो दमकल मंगवाये। इसके बाद भी आग बेक...