मिर्जापुर, जून 28 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड पहाड़ी के ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में शनिवार को दिव्यांग बच्चों के लिए समेकित शिक्षा रिसोर्स सेंटर का पुनरुद्धार कार्य पूरा होने के बाद मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने सेंटर का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि रिसोर्स सेंटर परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित एवं बौद्धिक दिव्यांग छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। केंद्र के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को विशेष संसाधनों और रुचिकर गतिविधियों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास किया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। शिक्षा का अधिकार हर बच्चे का है। सेंटर से दिव्यांग बच्चों को समान अवसर मिलेंगे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी फराह रईस, प्रवीण तिवारी, विजय श्रीवास्तव, वैशाल...