रांची, अक्टूबर 16 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित गुरुवार को पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बंधु तिर्की ने कहा कि आजीविका महिला संकुल स्वावलंबी सहकारी समिति और झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसायटी के द्वारा संचालित यह सेंटर महिलाओं के हक और उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सेंटर में खुलकर अपनी बात रखने और सभी क्षेत्रों में समान अवसर प्राप्त करने का मौका मिलेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत अन्य क्षेत्रों में यदि भेदभाव होता है तो महिलाएं सेंटर में शिकायत दर्ज कर सकती हैं। इसके अलावा घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और डायन प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने का काम भी सेंटर करे...