गौरीगंज, जनवरी 24 -- अमेठी। शनिवार को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत थीम पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा जी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्रभारी मंत्री ने डीएम संजय चौहान, एसपी अपर्णा रजत कौशिक, सीडीओ सचिन कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधांशु शुक्ला व अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इसके उपरांत डीपीआरसी के हाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल में आयोजित गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के शुभारंभ का सजीव प्रसारण क...