हरदोई, फरवरी 17 -- बेनीगंज, संवाददाता। गांवों की साफ-सफाई और निकलने वाले सूखे गीले कचड़े के निस्तारण के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए रिसोर्स रिकवरी सेंटर निष्प्रयोज्य साबित हो रहे हैं। सरकारी धन केवल धोखा साबित हो रहा है। संचालन केवल कागजों पर हो रहा है। जिम्मेदारों की इस लापरवाही से मच्छर पनप रहे हैं। इससे लोगों की नींद हराम हो रही है। ग्राम पंचायत बेनीगंज देहात के मजरा महादेव पुरवा में लगभग चार वर्ष पहले बना आरआरसी सेंटर का निर्माण किया गया था। कूड़ा निस्तारण के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गए। नागरिकों का कहना है कि दिखावे के लिए कुछ कूड़ा डाल देने के बाद निस्तारण दूर की कौड़ी हो गई है। आरआरसी सेंटर का कोई पुरसाहाल नहीं है। निर्माण के बाद स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। ग्राम पंचा...