हरदोई, मार्च 8 -- गांवों में आरआरसी सेंटर बनकर तैयार होने के बावजूद उनके संचालन में देरी करने वाले प्रधानों व सचिवों पर कार्रवाई होगी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने एडीओ पंचायत को निर्देश दिए हैं कि गांवों का भ्रमण कर आरआरसी सेंटर को क्रियाशील कराएं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले भर में 600 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनाए गए हैं। लाखों रुपये का बजट इन पर खर्च किया गया है। ताकि गांवों में घरों से निकलने वाले कूड़े का सही से निस्तारण किया जा सके। संडीला विकास खंड की ग्राम पंचायत बेगमगंज, महगवां, मल्हेरा, छनुइया, लूमामऊ, सोम आदि जगहों पर नवनिर्मित आरआरसी सेंटर बंद पड़े हैं। इनका संचालन शुरू कराने में जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ब्लाक से लेकर जिला मुख्यालय तक की है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सि...