गाज़ियाबाद, मई 9 -- गाजियाबाद ,संवाददाता। ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए रिसोर्स पर्सन पदों पर आवेदन मांगे थे। जिले से विभाग ने 25 रिक्तियों पर सात मई तक आवेदन कराए। इसके लिए विभाग अब विकास भवन सहित विभिन्न ब्लाकों पर 17 मई को परीक्षाएं आयोजित कराएगा। डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अन्य जिलों से आए रिसोर्स पर्सन प्रशिक्षण देते थे। इसी कमी को देखते हुए जिले में 25 रिसोर्स पर्सन को नियुक्त करने का फैसला लिया। इन पदों पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आवेदन किया था। 25 रिक्तियों में 14 रिक्तियां ब्लॉक रिसोर्स पर्सन की हैं, तो वहीं 11 रिक्तियां जिला रिसोर्स पर्सन की है। इनकी नियुक्ति हो जाने के बाद अपने जिले के ही रिसोर्स पर्सन स्वयं सहायता सम...