उन्नाव, मई 16 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर लखनऊ हाईवे स्थित ललऊखेड़ा चौकी अंतर्गत स्कूल की भूमि पर बने रिसोर्ट में कब्जे के विवाद मामले में सुशील शुक्ला से पुलिस पर ताला बंद कराने के लिए लगाए गए आरोप को कोर्ट ने नकारते हुए वाद समाप्त कर दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर लखनऊ हाईवे स्थित कमलापति इंटर कॉलेज की गाटा संख्या 3831 मिलजुमला भूमि को केयर टेकर सुशील शुक्ल से अवैध रूप से कूटरचित अभिलेखों के सहारे कई लोगों को भूमि का एग्रीमेंट कर दिया गया था। प्रबंधक से सुशील के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला सदर कोतवाली में दर्ज किया गया था। सुशील से लगातार भूमि पर कब्जे का प्रयास एग्रीमेंट करने वाले लोगों को साथ लेकर किया जाता रहा। कब्जे में सफलता न मिलती देख सुशील ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए उच्च न्यायालय की डबल बेंच में पुलिस पर कब्जा क...