बदायूं, अप्रैल 23 -- रिसेप्शन (दावत ए वलीमा) में तमंचे पर डांस के दौरान हुई फायरिंग और मारपीट की घटना में दो लोग घायल हुए। इसके बाद पुलिस ने मेहंदी नाम के युवक की तहरीर के आधार पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मेहंदी हसन पक्ष का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही दूसरे पक्ष ने मंगलवार शाम को पहुंचकर फिर से असलहा लहराना शुरू कर दिया। कुछ लोग चौकी पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। दरअसल, सिविल लाइंस कोतवाली के आरिफपुर नवादा में अब्दुल रहमान के बेटे की बारात उत्तराखंड से लौटकर आई थी। बारात के बाद दावत ए वलीमा का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान यहां के रहने वाले सोनू और शानू ने अपने अज्ञात साथियों के साथ जमकर हंगामा किया, फायरिंग और मारपीट की। रिसेप्शन में तमंचा लहराने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद मेहंदी प...