देहरादून, नवम्बर 25 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। कांवली गांव निकट कमलेश्वर मंदिर में रविवार देर रात बेटे की शादी की रिसेप्शन पार्टी के दौरान पुरानी रंजिश के चलते करीब 60 लोगों के समूह ने सरिया, डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में दूल्हे के पिता सुरेश पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। शिकायत पर बसंत विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ बसंत विहार अशोक राठौर ने बताया कि सुरेश पाल ने दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे रजत पाल का विवाह 22 नवंबर को हुआ था। 23 नवंबर को पाल मोहल्ला कॉलोनी में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था। रात करीब 10:50 बजे गांव के ही भग्गन पाल अपने बेटों सन्नी पाल, रवि पाल, रोहिन पाल, अंकुर पाल समेत करीब 60 अज्ञात युवकों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर पार्टी स्थल पर पहुंचे और आतंक मचाते हुए ...