औरंगाबाद, नवम्बर 12 -- कुटुंबा प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र के सडसा गांव के पास एनएच-139 किनारे से चोरी हुआ ट्रक पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह ट्रक झारखंड के जमशेदपुर स्थित मुखिया डांगा गांव में एक मोटर पार्ट्स की दुकान से मिला। पुलिस ने इस मामले में झारखंड के गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के देवपुर निवासी राजेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने ट्रक चोरी की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रक चोरी करता था। चोरी के बाद ट्रक के इंजन और चेसिस नंबर बदल दिए जाते थे। रिसियप थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चोरी की घटना 5 नवंबर की रात को हुई थी। इस संबंध में 6 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने विभिन...