औरंगाबाद, जुलाई 16 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के रिसियप गांव में सामान्य ज्ञान और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सिद्धांत, प्रतीक, सौरभ, मधु, पम्मी, लाडली, खुशबू, सिमरन, कृष, अमन और राज ने प्रथम स्थान हासिल किया। कबड्डी प्रतियोगिता में सिमरन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। वहीं, क्रिकेट प्रतियोगिता में राज की टीम विजेता रही। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश पांडे, योगेश कुमार, शैस्या सिंह, वंदना सिंह, अनामिका सिंह, प्रियांशु सिंह, कंचन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...