लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- अतरिया रेलवे क्रासिंग के आगे चल रहे पटान के कार्य में अब कारसेवकों व रेलकर्मियों द्वारा दोनों तरफ से रेललाइन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया गया है। रिसाव रुकने के बाद से ही अब मजबूती करने का काम तेजी से किया जा रहा है। करीब पांच सौ मीटर दूरी के दोनों तरफ रेललाइन को ऊंचा करने के साथ ही मिट्टी पटान करने के बाद पत्थरों के जरिए जाल आदि डालकर लाइन को मजबूत किया जा रहा है। अतरिया रेलवे क्रॉसिंग के आगे चल रहे पटान का कार्य लगातार जारी है। महंगापुर के संत बाबा गुरनाम सिंह के सेवादारों द्वारा पंडाल लगाकर लंगर किया जा रहा है और लंगर खाने के बाद सेवादार फिर अपनी कार सेवा में जुट रहे हैं। सोमवार को एसएसबी कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी भी जवानों के साथ पहुंचे और कारसेवा करते हुए पत्थर व बोरियों आदि को जालों में डालकर कार...