मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- देवरियाकोठी, एसं। देवरिया थाना क्षेत्र के मुहब्बतपुर गांव में मंगलवार सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई। आग बुझाने के दौरान महिला समेत दो लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सक के द्वारा किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी अनिल राय की पत्नी रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गई। आग बुझाने की कोशिश कर रही अनिल की पत्नी वीणा देवी और पड़ोसी विजय राय झुलस गये। शोर शराबा होने के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक घर के अंदर रखे कुछ सामान जल गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...