रांची, सितम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। रांची के रिसालदार शाह बाबा का 218वां सालाना उर्स मुबारक गुरुवार से शुरू हुआ। पहले दिन डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मजार पहुंचकर विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक, सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों का जायजा लिया। डीसी ने दरगाह कमेटी को आश्वस्त किया कि प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखेगा। जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि वे अमन-चैन और भाईचारे के माहौल में उर्स में शामिल होकर इस ऐतिहासिक परंपरा को मजबूत बनाएं। निरीक्षण के दौरान अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, शहर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, नगर निगम और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...