उन्नाव, अक्टूबर 29 -- उन्नाव, संवाददाता। शहर के गदनखेड़ा चौराहा स्थित वसुंधरा रिसार्ट में कब्जेदारी मामले में बुधवार एसडीएम न्यायिक रामदेव निषाद व सीओ सिटी ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। एक पक्ष के सुशील शुक्ला व दूसरे पक्ष के सुरेंद्र बाजपेई से रिसार्ट व भूमि से संबंधित कागजात मांगने के साथ वहां मौजूद लोगों से मंगलवार को हुई घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। करीब तीन घंटे जांच के बाद अधिकारी लौट गए। बीघापुर के कमलापति माध्यमिक विद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र कुमार बाजपेई ने बताया कि उन्होंने एसपी को तहरीर देकर बताया है कि स्कूल के स्वामित्व में गदनखेड़ा के पास स्थित भूमि की सुरक्षा के लिए चहार दीवारी व विद्यालय के कमरे बने हैं। जिस पर विद्यालय का पूर्ण कब्जा है। सुशील कुमार शुक्ला अपने परिजन के साथ मंगलवार को दीवार की चहारदीवारी फांदकर अंदर घु...