उन्नाव, अक्टूबर 29 -- उन्नाव, संवाददाता। हाइवे पर बना वसुंधरा रिसार्ट की कीमत मौजूदा समय में करोड़ों में बताई जा रही है। इस रिसॉर्ट पर आवास-विकास कॉलोनी निवासी सुशील शुक्ला अपना और कमलापति इंटर कॉलेज प्रबंधक सुरेंद्र बाजपेई अपना कब्जा बता रहे हैं। मामले में पहले दोनों पक्षों की तहरीर पर कब्जेदारी व तोड़फोड़ का पुलिस से केर्स भी दर्ज हैं। सुशील कुमार ने बताया कि बेटी की सास की मौत होने से वह परिवार सहित मुंबई गए हुए थे। मंगलवार को जब वह रिसार्ट पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो तीन महिला व दो पुरुष मौजूद थे। पूछने पर बताया कि प्रबंधक सुरेंद्र बाजपेई के शुक्लागंज में रहने वाले रिश्तेदार प्रभात शुक्ला से हम लोगों को रखा गया है। उनके मुताबिक, प्रभात की चार बीघा भूमि अलग पड़ी है। उनसे कोई लेनादेना नहीं। सुरेंद्र से...