मुजफ्फर नगर, अगस्त 28 -- स्टेट जीएसटी विभाग ने बुढ़ाना में चल रही एक रिसाइक्लिंग फर्म पर छापेमारी की है। फर्म द्वारा की गई गड़बड़ी पर अधिकारियों ने जांच के बाद बड़ी कारवाई की है। फर्म मालिक को मौके पर बुलाकर राजकीय कोष में 50.87 हजार रुपये जुर्माने के साथ जमा कराये गए है। मुजफ्फरनगर में बड़ी संख्या में माल को रिसाइक्लिंग करने की फर्में चल रही है, जो बोगस फर्म की मदद से सरकार को राजस्व का चुना लगा रही है। स्टेट जीएसटी विभाग की मुजफ्फरनगर एसआईबी विंग ने उपायुक्त मनोज शुक्ला ने टीम के साथ बुढ़ाना की इको विटा रिसाइक्लिंग एलएलपी फर्म में छापेमारी की। इस दौरान टीम को परिसर में स्टॉक माल कम मिला। जीएसटी के जॉइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया कि क्रय विक्रय माल की जाँच के बाद स्टॉक चैक किया, जिसमे 4,22,267 रुपये का माल कम मिला। फर्म ने फर्जी आ...