फरीदाबाद, जुलाई 2 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से मानव रचना शिक्षण संस्थान (एमआरईआई ) की डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन ने 34 हजार किलो प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल कर बेंच, टीशर्ट और कचरा दान बनाया है। यह उपलब्धि फाउंडेशन की सतत पर्यावरणीय पहलों का परिणाम है। फरीदाबाद को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास वर्ष 2023 से चल रहा है। इसके तहत 24 हजार किलो प्लास्टिक से 12 पार्क बेंच बनाए गए हैं। इन बेंच को मानव रचना स्कूल और गांव भांखरी स्थित सरकारी स्कूल स्थापित किए गए है। लक्ष्य फाउंडेशन के सहयोग से प्रोजेक्ट रिबॉर्न के तहत 10 हजार किलो प्लास्टिक से 100 से अधिक टी-शर्ट्स और 4 कचरेदान तैयार किए गए हैं। दो वर्ष शुरू किया गया था कार्यक्रम यह पहल सोशल इंटर्नशिप प्रोग्राम 2023 के तहत शुरू की गई थी। इसमें एमआरआईएस सेक्टर-14 क...