उत्तरकाशी, सितम्बर 20 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में रिसर्च मैथेडॉलॉजी पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का विधिवत समापन हो गया। मुख्य संदर्भदाता गौहर फ़ातिमा असिस्टेंट प्रोफेसर बीएलजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला द्वारा डायट शिक्षकों को अनुसंधान की बारीकियों को बताया गया। साथ ही अनुसंधान के महत्व और उपयोगिता पर भी विस्तार से बात की गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में डायट शिक्षकों द्वारा किए जा रहे अनुसंधान कार्यों की समीक्षा की गई। संदर्भदाता द्वारा इन अनुसंधान कार्यों पर सुझाव प्रस्तुत किए गए और साथ ही इन अनुसंधान कार्यों को पूर्ण करने में आगे भी अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जिले में संस्थान की ओर से किए जा रहे अनुसंधान कार्य शिक्षण को प्रभावी बनाने में एक मील...