भागलपुर, जुलाई 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के विभिन्न पीजी विभागों में रिसर्च मैथडोलॉजी में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कक्षाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन कुछ विभागों में नेट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से आने वाले विद्यार्थियों के कोटे की सीटें खाली रह गई हैं। दरअसल, नए नियमों के मुताबिक कुल सीटों की आधी सीटें प्रतियोगी परीक्षा और आधी सीटें विवि स्तर से आयोजित पैट के लिए थीं। इस कारण प्रतियोगी परीक्षा वाली सीटें खाली रह गई हैं। इस रिक्ति को विभागों ने परीक्षा विभाग को भेजा है। जो रिक्तियां आई थी, उसे विवि की कमेटी के पास रखा गया है। नियमों के अनुसार यदि सीटें प्रतियोगी परीक्षा वाले कोटे से बच जाती हैं तो उस सीट पर पैट के अभ्यर्थियों का नामांकन लेना है। अब कमेटी रिक्ति से जुड़ी रिपोर्ट कुलपति प्रो. जवाहर लाल को देगी। क...