भागलपुर, अप्रैल 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता रिसर्च मेथडोलॉजी में प्रवेश को लेकर हुए साक्षात्कार के परिणाम की जांच टीएमबीयू की तीन सदस्यीय कमेटी ने शुरू कर दी है। 20 अप्रैल को विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले की जांच को तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन करते हुए निर्देश दिया था कि तीन दिन के अंदर जांच कमेटी को रिपोर्ट देना होगा। लेकिन कमेटी ने रिपोर्ट देने की बात तो दूर नियत समय में जांच ही नहीं शुरू किया। कमेटी की पहली बैठक बुधवार को हुई और गुरुवार को कमेटी के संयोजक प्रो. बिजेंद्र कुमार ने सभी पीजी हेड को पत्र लिख विभाग में हुए इंटरव्यू में शामिल छात्रों की सूची को 27 अप्रैल तक मांगी है। जांच कमेटी में प्रो. बिजेंद्र कुमार के साथ-साथ साइंस के डीन प्रो. जगधर मंडल व सोशल साइंड के डीन प्रो. सीपी सिंह को रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...