चंदौली, नवम्बर 29 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा पीजी कॉलेज में शुक्रवार को अर्थशास्त्र विभाग की ओर से रिसर्च प्रोजेक्ट और लघु शोध तैयार करने विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शोध प्रक्रिया के विभिन्न चरणों से अवगत कराना था। कार्यशाला में विभाग प्रभारी प्रोफेसर इंद्रदेव सिंह, उपप्राचार्य प्रो. दयानिधि यादव, डॉ. योगेंद्र तिवारी, डॉ. मीनू श्रीवास्तव तथा डॉ. अमन मिश्र की उपस्थिती में कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ. योगेंद्र तिवारी ने डाटा संग्रहण की विधियों पर विस्तृत चर्चा की तथा छात्रों को प्राथमिक व द्वितीयक डाटा के महत्व से अवगत कराया। इस मौके पर डॉ. अमन मिश्र, डॉ. मीनू श्रीवास्तव ने शोध प्रारूप रिसर्च फार्मेट की बारीकियों को विस्तारपूर्वक प्रस्...