गोरखपुर, दिसम्बर 17 -- सम्मेलन - आगामी 19 से 21 दिसंबर तक होगा सम्मेलन का आयोजन गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीमारी के इलाज की तलाश में रिसर्च की अहम भूमिका है। बीमारी के कारणों की पहचान से लेकर इलाज तक का रास्ता प्रयोगशाला से होकर गुजरता है। प्रयोगशाला में सबसे अहम कड़ी है मेडिकल लैब तकनीशियन। रिसर्च के विभिन्न आयाम को लेकर देशभर के मेडिकल लैब तकनीशियन जिले में मंथन करेंगे। यह मंथन तीन दिन चलेगा। इसमें पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। मौका होगा एआईएमएलटीएकॉन-2025 के राष्ट्रीय सम्मेलन का। इसमें देशभर के करीब 1500 डेलीगेट्स शिरकत कर रहे हैं। इसमें आगामी 19 दिसंबर को आयुष विवि में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक होगी। इसमें प्रदेश स्तर के करीब 60 पदाधिकारी शामिल होंगे। वह देश में मेडिकल लैब तकनीशियन और एलायड मेडिकल एजुकेशन पर मंथ...