गोरखपुर, फरवरी 18 -- गोरखपुर। मनीष मिश्र घरों में पाले जाने वाले गाय, भैंस, बकरी और कुत्ते से भी इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी होने का खतरा है। इनके शरीर पर पाई जाने वाली किलनी (अठई) के खून में घातक बैक्टीरिया पाए जाते हैं। इन बैक्टीरिया से इंसेफेलाइटिस जैसे ही एक्यूट फेब्राइल इलनेस (एएफआई) रोग हो सकता है। यह सामने आया है आईसीएमआर के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) की रिसर्च में। यह शोध, जर्नल ऑफ अमेरिकन सोसायटी ऑफ मेडिकल एंटोमोलॉजी में प्रकाशित हुआ है। इस रिसर्च में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बृजरंजन मिश्रा के साथ डॉ. रजनीकांत, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. अशोक पांडेय, डॉ. हीरावती देवल और डॉ. राजीव सिंह शामिल रहे। रिसर्च के लिए चरगांवा ब्लॉक के जंगल डुमरी व जंगल अयोध्या और भटहट ब्लॉक के करमहां और बरगदही गांवों के करीब 700 पालतू पशुओं के शरीर पर मिली कि...