धनबाद, सितम्बर 7 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। सामाजिक संस्था विकास फोरम के तत्वावधान में रविवार को राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय गोविंदपुर में सामान्य ज्ञान मेधा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संयोजक सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि जूनियर एवं सीनियर दो ग्रुपों में विभक्त प्रतियोगिता में प्रखंड के डेढ़ दर्जन सरकारी एवं निजी स्कूलों के 226 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जूनियर ग्रुप में रिषिका कुशवाहा (सेठ सुखी राम) प्रथम, अर्नब कुमार अस्थाना (आरएस क्लासेज) द्वितीय तथा प्रियांशु कुमार (आरएस क्लासेज) तृतीय रहे। प्रियांशी रानी, मजहर अंसारी, वीर दत्ता, रिया वर्मा, कोमल कुमारी, काजल शर्मा एवं नयन रक्षित को सांत्वना पुरस्कार मिला। सीनियर ग्रुप में सुमित विश्वकर्मा प्रथम, मोहित दास द्वितीय एवं आशीष राम (सभी राजकीय प्लस टू उवि गोविंदपुर) तृतीय रहे। विश्वनाथ च...