सिमडेगा, जुलाई 10 -- सिमडेगा जिला प्रतिनिधि। पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के नोनगढ़ा गोंदलीपानी गांव में वर्ष 2018 में हुए चार लोगों की हत्या के मामले में पीडीजे की अदालत ने फैसला सुनाया है। पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने हत्या के दोषी संजय सोरेंग को फांसी की सजा और संजय का सहयोग करने वाले निर्मल और पुतिन सोरेंग को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। घटना के संबंध में बताया गया कि इंसानियत को तार-तार करने वाले इस घटना में मृतक और हत्या के आरोपी एक ही परिवार के है। और महज जमीन के छोटे से टुकडे को लेकर हुए विवाद में भाई ही भाई का काल बनते हुए रिश्तो का गला घोट दिया था। पारिवारिक जमीन विवाद में संजय सोरेंग अपने तीन परिजन निर्मल सोरेंग, पुनित सोरेंग के साथ मिलकर अपने चचेरे भाई राकेश सोरेंग, भाभी कर्मिला सोरेंग और अवोध भजीता फिलमोन सोरेंग और गांव ...