आजमगढ़, नवम्बर 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। देवगांव कोतवाली में तैनात दरोगा को उसके ही थाना में गिरफ्तार किया गया है। मारपीट की घटना में चार्ट शीट लगाने के नाम पर दरोगा पीड़ित से पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था। एसएसपी से शिकायत की जांच में दोषी मिलने पर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम में मुदकदमा दर्ज कर दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने दरोगा का निलंबित कर दिया है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी आकाश चौहान का पुरानी रंजिश को लेकर गांव के प्रधान सोनू प्रजापति विवाद विवाचल रहा है। सोनू प्रजापति ने अपने साथिया के साथ मिल कर मारपीट की थी। घटना के संबंध में पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। घटना की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक लालबहादुर प्रसाद ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेजने, चार्जशीट लगाने, प...